Bihar Daroga Bharti 2025: बिहार दरोगा ( SI ) की नई पदों पर 1700+ चयनो पर आवेदन शुरू, जानिए पात्रता, योग्यता पूरी जानकारी

Bihar Daroga Bharti 2025- यदि आप विहार पुलिस में ( SI ) यानि दरोगा पदो के लिए नौकरी की तलाश में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खाश होने वाली है क्योकि बिहार पुलिस ने SI के पदों पर 1799 पदों के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया है और बता दे बहुत ही जल्द भर्ती का ऑफिसियल नोटिस भी जारी होने वाली है।

यदि आप भी How To Apply Bihar Daroga Bharti 2025 के लिए जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े क्योकि हमने Age Limit , से लेकर इसकी ऑनलाइन Apply डेट ( Expected ) तथा जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तार से दी है।

Bihar Daroga Bharti 2025: Heighlight

Article TitleBihar Daroga Recruitment 2025
Article TypeLatest Job
Post NameSub Inspector (SI)
Total Vacancies1799
Official Notification Date23 September 2025
Application Start Date26 September 2025
Application Last Date26 October 2025
Application Fee₹100/- (Expected)
Application ModeOnline Only
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

Eligibility for Bihar Daroga Bharti 2025

यदि आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे जरुरी Eligibility for Bihar Daroga Bharti 2025 जानना होगा जो कुछ इस प्रकार है –

  • आवेदक कर्त्ता भारत का निवासी ( पूर्ण ) होने चाहिए।
  • आवेदक कर्त्ता की उम्र सिमा आयु 20 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच रहनी चाहिए।
  • आवेदक कर्त्ता स्नातक पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ।

Bihar Daroga Bharti 2025 for Documents

Bihar Daroga Bharti 2025 ऑनलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को बता दे ये निम्न दस्तावेज जिनकी आवश्कता पड़ेगी जो ये निम्न है : –

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर
  • शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Bihar Daroga Bharti 2025: Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • अंतिम चयन (Final Selection)

Also Read

How To Apply Online Bihar Daroga Bharti 2025

यदि आप भी Bihar Daroga Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो तो निचे डाई गए स्टेप्स को फॉलो करिये –

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले bpssc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • यहाँ आपको Bihar Daroga Bharti 2025 का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है। (यह लिंक आपको भर्ती के जारी होने के बाद मिलेगा)
  • पंजीकरण करें- अब यहाँ आपको ऊपर New User Registration” लिंक पर क्लिक करें और अपनी आधार जानकारी, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें– यहाँ अब आप सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण सही-सही भरें। उसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें– अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो की भुगतान का होगा, यहाँ आप (अपेक्षित) ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • आवेदन की पुष्टि और प्रिंट निकालें – जैसे ही भुगतनी कम्प्लीट होता है उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जहाँ आपके सामने उसका प्रिंट आउट निकलने वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जो भविष्य के लिए काम आएगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website 
Short NoticeOfficial Notification

निष्कर्ष: – इस लेख में हमने Bihar Daroga Bharti 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की हैं, जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न। अब इच्छुक उम्मीदवार इन जानकारियों को ध्यान में रखते हुए समय पर आवेदन कर सकते हैं और तैयारी शुरू कर सकते हैं।

FAQs 

Q1.FAQ – Bihar Daroga Bharti 2025 में कितने पदों के लिए बहाली होगी?

A1. इस भर्ती में कुल 1799 पदों के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है।

Q2. FAQ – Bihar Daroga Bharti 2025 कब आएगी?

A2. अभी इस भर्ती के लिए कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है

Leave a Comment