Aadhaar Seeding With Bank Account – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में असमर्थ है तो एक बार चेक जरूर कर ले अपने Bank Account ko Aadhar Seeding Link Online है या नहीं क्योकि आजके समय में आधार सीडिंग के माध्यम से ही सरकार पैसा भुगतान करती है और जिससे अगर आपका किसी भी भी बैंक में खाता जैसे ( Hdfc bank account ko aadhar seeding link online या Sbi bank account ko aadhar seeding link online ) तो यह चेक करना बहुत जरुरी है।
चलिए आइये इस आर्टिकल में हम आपको Aadhaar Seeding With Bank Account के अलावा NPCI aadhar link bank account status check , Check Aadhaar linking status with bank विस्तार से बताते है।
Aadhaar Seeding With Bank Account क्या है कैसे काम करती है ?
Aadhaar Seeding का मतलब है अपने बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ना। जब आप आधार को अपने बैंक खाते से लिंक कर देते हैं, तो सरकार या अन्य एजेंसियां सीधे आपके खाते में सब्सिडी, स्कॉलरशिप, पेंशन या अन्य लाभ पहुंचा सकती हैं। इसे Direct Benefit Transfer (DBT) भी कहा जाता है। इससे लाभार्थी को बिना किसी बिचौलिए के सीधे खाते में पैसा मिल जाता है।
Aadhaar Seeding With Bank Account
सभी पठित साथियो को इस आर्टिकल में व बैंक खाता धारकों को दिल से हार्दिक स्वागत करता हु। इस आर्टिकल में हम Bank Account ko Aadhar Seeding Link ऑनलाइन के बारे में जानकारी देने वाले है जिसमे आप Aadhaar Seeding With Bank Account करा सकते है, जिसकी पूरी जानकारी आप निचे मिल जाएगी।
ध्यान दे दोस्तों, Aadhaar Seeding With Bank Account यह आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों सुविधा मिलती है हालाँकि कुछ बैंक केवल ऑफलाइन ही स्वीकार करते है। ( जिसके लिए आप नजदीकी बैंक शाखा से बात करके करा सकते है। ) जब सरकार किसी योजना की सब्सिडी या लाभ भेजती है तो पैसा आधार नंबर के जरिए NPCI सिस्टम से आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाता है। यही बेनिफिट है Aadhaar Seeding करने का।
Check Aadhaar Seeding With Bank Account Status
ऑनलाइन प्रक्रिया से यदि आप भी Check Aadhaar Seeding With Bank Account Status करना चाहते है तो ये निम्न चरण को फॉलो करके आसानी से चेक कर सकते है : –
- Check Aadhaar Seeding With Bank Account Status के लिए आपको सबसे पहके हमने निचे प्रोवाइड किया इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिया हुवा ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

- यहाँ पर आपको अपना आधार डिटेल्स की जानकारी फील करनी होगी जिसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने नई पेज ओपन होगी जहाँ आपका स्टेटस दिख जायेगा की आपके बैंक अकाउंट से कौन – से बैंक आधार सीडिंग हैं।
इस आसान प्रक्रिया को फॉलो करके आप Without Market गए अपने घर बैठे चेक कर सकते है।
Aadhaar Seeding With Bank Account Online प्रक्रिया
Aadhaar Seeding With Bank Account Online लिंक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें –
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट / इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या NPCI aadhar link bank अकाउंट पोर्टल पर जाना होगा।
कई बैंक अपने मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग दोनों में Aadhaar Seeding का विकल्प देते हैं।
- Login करें- अब अपने नेट बैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- Aadhaar Seeding Section चुनें- लॉगिन करने के बाद मेन्यू में जाकर “Aadhaar Seeding / Aadhaar Linking” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Aadhaar नंबर डालें- अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा और सबमिट करना होगा।
- OTP वेरिफिकेशन- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाई करें।
- कन्फर्मेशन- सफल वेरिफिकेशन के बाद आपकी स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
Also Read
- SBI Circle Based CBO Recruitment 2025: 2600 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तारीख 30 जून
- Bihar CHO Community Health Officer: जाने कैसे करे आवेदन, पूरी डिटेल्स यहाँ
- 12th Result 2025 MP Board: इस दिन होने जारी रिजल्ट जारी ( देखे ऑफिसियल नोटिफिकेशन )
- Tatkal Ticket New Rules 2025: अब ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानिए नया नियम
- MP SI Vacancy 2025: सब इंस्पेक्टर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी, देखे
ऑफलाइन माध्यम से अपने खाता को Aadhar Seeding कैसे करें?
हमारे सभी बैंक खाताधारक जो ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक खाते को Aadhaar Seeding से लिंक करना चाहते हैं, उन्हें नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- नजदीकी बैंक शाखा जाएं सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा कार्यालय में जाना होगा।
- Aadhaar Seeding Form प्राप्त करें बैंक शाखा में जाकर Aadhaar Seeding Form लेना होगा (यह फॉर्म वहीं पर आसानी से मिल जाएगा)।
- फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें– अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे –
- आपका नाम
- बैंक खाता नंबर
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
सही-सही भरना होगा।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें फॉर्म के साथ अपने Aadhaar कार्ड की self-attested फोटो कॉपी और जरूरत पड़ने पर बैंक पासबुक/अन्य पहचान प्रमाण की कॉपी लगानी होगी।
- हस्ताक्षर / Thumb Impression करें – मांगे गए स्थान पर अपने सिग्नेचर या थम्ब इम्प्रेशन करके फॉर्म को पूरा करना होगा।
- फॉर्म जमा करें– अंत में आपको भरा हुआ फॉर्म और संलग्न दस्तावेज बैंक शाखा कार्यालय में जमा कर देना होगा।
जमा करने के बाद बैंक कर्मचारी आपको Acknowledgement Slip/Receipt देंगे।
Important Link: Aadhaar Seeding With Bank Account
| Aadhar Seeding Form Download | Click Here |
| New Link | Click Here |
| Aadhar Seeding Status Check | Click Here |
| Aadhar Seeding PNB OTP Based | Click Here |
निष्कर्ष- इस आर्टिकल में हमने आपको Aadhaar Seeding With Bank Account की पूरी जानकारी दी है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंक खाते को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया समझाई गई है। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते को आधार से जोड़कर सरकारी योजनाओं और DBT का लाभ ले सकता है।
- हमारा उद्देश्य हमेशा पाठकों तक सही और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाना है, न कि किसी भी तरह से उन्हें भ्रमित करना। हम गूगल की सभी नीतियों का पालन करते हुए पूरी तरह ऑर्गेनिक तरीके से कंटेंट तैयार करते हैं। हमारे आर्टिकल्स को जल्दी और सरल भाषा में तैयार करने के लिए कभी-कभी AI टूल्स का प्रयोग केवल बुलेट पॉइंट्स या संरचना (structure) के लिए किया जाता है।
यदि आपको किसी आर्टिकल में कोई कमी, त्रुटि या गलत जानकारी दिखाई देती है, तो आप हमें मेल कर सकते हैं। हम आपकी शिकायत मिलने के 12 घंटे के अंदर उस आर्टिकल को सुधारने या आवश्यक होने पर डिलीट करने का पूरा प्रयास करेंगे।